Bihar: जदयू MLC नीरज कुमार की बिगड़ी तबीयत, पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती, हैदराबाद भेजने की तैयारी

जदयू के एमएलसी नीरज कुमार की सेहत अधिक बिगड़ गयी है. छठ में मोकामा स्थित अपने गांव गये नीरज कुमार को आनन-फानन में पटना लाया गया जहां मेदांता अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद ले जाने की तैयारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 9:18 AM
an image

Bihar News: जनता दल युनाइटेड(JDU) के विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है. एकबार फिर उनकी सेहत में गिरावट हुई जिसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजा जा सकता है. जानकारी सामने आ रही है कि एयर एंबुलेंस के जरिये उन्हें हैदराबाद भेजने की तैयारी चल रही है.

एयर एंबुलेंस से जाएंगे हैदराबाद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जदयू एमएलसी नीरज कुमार को पटना के मेदांता अस्पताल से हैदराबाद ले जाने की तैयारी की जा रही है. उन्हें किसी भी समय एयर एंबुलेंस के जरिये हैदराबाद भेजा जा सकता है.

पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती

बता दें कि नीरज कुमार पिछले कुछ दिनों से अधिक बीमार चल रहे हैं. उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में ही भर्ती किया गया था और सर्जरी की गयी थी. नीरज कुमार को पेसमेकर लगाया गया है. लेकिन सेहत में अधिक सुधार नहीं हो सका था.

Also Read: Bihar: दिल्ली के नरेला में चप्पल फैक्ट्री में लगी
भीषण आग, बिहार के सोनू ठाकुर की भी मौत

मोकामा स्थित अपने गांव में मनाए छठ

नीरज कुमार की सेहत में मामूली सुधार हुआ तो वो छठ पर्व में हिस्सा लेने मोकामा स्थित अपने गांव भी चले गये थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गांव में ही कई बार स्ट्रोक आया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना ले जाया गया. इस दौरान उनकी गाड़ी रास्ते में जाम में भी फंसी रही. वहीं फिर एकबार उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया.

हैदराबाद भेजा जा रहा

नीरज कुमार विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार उनकी सेहत का अपडेट ले रहे हैं. बुधवार को अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजा जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version