ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में दुनिया को बताएंगे बिहार के ये सांसद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हैं बेहद खास

ऑपरेशन सिंदूर: पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जदयू सांसद संजय झा ने कहा कि जो डेलिगेशन मैं लीड कर रहा हूं, वह डेलिगेशन कल भारत से बाहर निकलेगा. हम लोग जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे. हम वहां की सरकारों को बताएंगे कि पाकिस्तान की पूरी सरकार और आर्मी आतंकवाद के पीछे खड़ी है.

By Prashant Tiwari | May 20, 2025 4:23 PM
an image

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया और करीब 100 से ज्यादा आंतकियों को मारने के साथ ही पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. वहीं, अब भारत सरकार ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए कई देशों में सांसदों का डेलिगेशन  भेजने का फैसला किया है. इन डेलिगेशनों  में से एक डेलिगेशन का नेतृत्व बिहार के जदयू सांसद संजय झा कर रहे हैं. बता दें कि झा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद खास लोगों में शामिल हैं. 

बुधवार को 5 देशों के दौरे पर जाएगा डेलिगेशन 

 पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान  जो डेलिगेशन मैं लीड कर रहा हूं, वह डेलिगेशन कल भारत से बाहर निकलेगा. हम लोग जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर जाएंगे. इस प्रतिनिधिमंडल का उद्देश्य है कि जो प्रायोजित आतंकवाद है, जिसे पाकिस्तान सरकार द्वारा आतंकवाद को समर्थन दिया जाता है, पैसा दिया जाता है और ट्रेनिंग दी जाती है, वह प्रमाणित हो गया है. किस तरह से भारत ने उनके नौ आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया है.”

पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के पीछे खड़ी है: संजय झा 

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि अगर आतंकवादी कार्रवाई होगी, तो यह माना जाएगा कि अब वहां की सरकार यह करवा रही है और इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा, युद्ध माना जाएगा. यह जो सात प्रतिनिधिमंडल पूरी दुनिया में भेजी जा रहे हैं, वह यही बताने के लिए जा रहे हैं कि उनकी (पाकिस्तान) पूरी की पूरी सरकार और आर्मी आतंकवाद के पीछे है, जिसको खत्म करना है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हम पार्टी नहीं देश के प्रतिनिधि बनकर जा रहे: झा 

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर कहा कि देश की 140 करोड़ जनता, आर्मी और नरेंद्र मोदी की सरकार के साथ खड़ी है. पक्ष और विपक्ष सब एक हैं, एक स्वर में सब बातें कर रहे हैं. हम लोग जहां भी जा रहे हैं, देश के प्रतिनिधि होकर जा रहे हैं, किसी पार्टी के प्रतिनिधि होकर नहीं जा रहे हैं. यह याद रखना चाहिए. 

इसे भी पढ़ें: Nowcast Bihar: बिहार के इन 4 जिलों में तीन घंटे के दौरान होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी  

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version