JDU सांसद ने की दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग, सरकार को सुझाया नया नाम

Bihar: राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की.

By Prashant Tiwari | February 7, 2025 4:40 PM
an image

जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने केंद्र सरकार से बड़ी मांग की है. शुक्रवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट का नाम बदलकर मध्यकाल के प्रसिद्ध मैथिल कवि विद्यापति के नाम पर ‘कोकिल विद्यापति एयरपोर्ट रखने की मांग की. 

विद्यापति  कभी न भुलाया जा सकने वाला नाम: संजय झा 

जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने शुक्रवार को शून्यकाल में यह मांग सदन के सामने रखी. संजय झा ने राज्यसभा में दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलने की मांग रखते हुए कहा कि मैथिल कवि विद्यापति ने भारतीय साहित्य और भक्ति परंपरा में उल्लेखनीय और अद्वितीय योगदान दिया है. बिहार के मिथिला क्षेत्र में रहने वाले लोगों में विद्यापति को कभी न भुलाया जा सकने वाला स्थान प्राप्त है. 

CM नीतीश भी कर चुके हैं यह मांग

जदयू से सांसद ने राज्यसभा में बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के नाम को बदलने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भी पत्र लिखा था. इस पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘कवि कोकिल विद्यापति हवाई अड्डा’ रखने का अनुरोध किया था.

बिहार विधानसभा और विधान परिषद इस संबंध में पार कर चुका है प्रस्ताव

संजय झा ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्काट नाम बदलने को लेकर बिहार विधानसभा और विधान परिषद ने एक प्रस्ताव भी पारित किया था. यह प्रस्ताव मार्च 2021 में पारित किया गया था. उन्होंने कहा कि वह सरकार से अनुरोध करते हैं कि उनके इस प्रस्ताव को शीघ्र अनुमोदित किया जाए. कवि कोकिल विद्यापति की स्थायी धरोहर को सम्मानित करते हुए दरभंगा हवाईअड्डे का नाम विद्यापति के नाम पर किया जाए.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन का दर्जा देगी मोदी सरकार, करोड़ों की लागत से होगा तैयार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version