जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे का खंडन मंगलवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी और स्वयं ललन सिंह ने भी किया है. मंगलवार को ललन सिंह ने एक निजी समाचार चैनल से बातचीत में कहा है कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया. इसके साथ ही उनके इस्तीफे की दिनभर चलने वाली खबरों पर विराम लग गया है. हालांकि इससे पहले उनके इस्तीफे की खबरों को लेकर दिनभर अटकलों का बाजार गर्म रहा. राजनीतिक सरगर्मियां तेज रहीं.
वहीं, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों को अटकल बताते हुये कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है. विजय कुमार चौधरी ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है. पार्टी कार्यालय को भी इसकी सूचना नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि उन्हें अब भाजपा में कोई पूछ नहीं रहा है, इसलिए वे सुर्खियों में बने रहने के लिए जदयू के बारे में अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं. जदयू की 29 दिसंबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. बैठक में पार्टी के अगने कदम और रूख को लेकर चर्चा होगी.
Also Read: Bihar Politics: राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफे का जदयू ने किया खंडन, पढ़िए क्या बोले विजय चौधरी
Also Read: वह कोई ज्योतिषी नहीं हैं… अध्यक्ष पद को लेकर सुशील मोदी की भविष्यवाणी पर ललन सिंह ने दी प्रतिक्रिया
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट