JEE Main Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जेईई मेन फरवरी (JEE main admit card 2021 for February) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक होगी. परीक्षा को लेकर एनटीए ने कई सुझाव भी दिये हैं. सभी सेंटर पर सोशल डिस्टैंसिंग के साथ परीक्षा आयोजित करायी जायेगी. परीक्षा के लिए प्रवेशपत्र सभी जानकारियां दी जायेंगी.
एनटीए ने कहा है कि एडमिट कार्ड में अपना नाम जरूर देख लें. परीक्षा केंद्र और रिपोर्टिंग समय के साथ स्लॉट की जांच करें. केंद्र के अंदर अपने साथ क्या लेकर जाना है, इसका जिक्र एडमिट कार्ड में रहेगा. सभी दिशा-निर्देश को पढ़ने के बाद ही केंद्र पर परीक्षार्थियों को जाने का निर्देश दिया गया है. स्टूडेंट्स jeemain.nta.nic.in पर जाकर अधिक जानकारी जुटा सकते हैं.
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार जो इस परीक्षा (JEE Main 2021 Exam) के लिए आवेदन किए हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक https://jeemain.nta.nic.in/webinfo2021/File/GetFile?FileId=8&LangId=P पर क्लिक करके भी इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं.
Jee Main Exam: जेईई मेन की परीक्षा चार सत्रों में
एडमिट कार्ड में निर्धारित स्लॉट के साथ-साथ परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी रहेगी. गौरतलब है कि इस साल जेईई मेन की परीक्षा चार सत्रों फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होंगी. फरवरी सत्र की परीक्षा 23 से शुरू हो जायेगी, जो 26 फरवरी तक चलेगी. इसके बाद दूसरे सत्र की परीक्षा 15 से 18 मार्च तक होगी. तीसरे सत्र की परीक्षा 27 से 30 अप्रैल और चौथे सत्र की परीक्षा 24 से 28 मई तक होगी. इस बार जेइइ मेन 13 भाषाओं में होगा. इस वर्ष छात्रों को कुल 90 में से 75 प्रश्न ही हल करने होंगे. 15 वैकल्पिक प्रश्नों की निगेटिव मार्किंग नहीं की जायेगी.
JEE Manin Exam 2021: दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा मेन दो पालियों में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी. हर पाली से पहले और बाद में परीक्षा केंद्र को पूरी तरह सैनिटाइज किया जायेगा. एग्जाम के दौरान परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन, ज्वेलरी, हैंडबैग नहीं ले जा सकते हैं. मोटे सोल वाले शूज, फुटवियर और बड़े बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं दी गयी है.
Posted By: Utpal kant
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट