देश में इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी करने के लिए सबसे बड़ा कोचिंग हब कोटा को माना जाता है. आए दिन यहां छात्र-छात्रों द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है. यहां तीन अगस्त को उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले मनजोत सिंह की आत्महत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि एक नया मामला सामने आ गया. इस बार बिहार में मोतिहारी के मूल निवासी 17 वर्षीय छात्र भार्गव मिश्रा ने कोटा में आत्महत्या की है.
जेईई की तैयारी करने अप्रैल में गया था कोटा
कोटा में संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) की तैयारी करने के लिए भार्गव मिश्रा इसी वर्ष अप्रैल महीने में कोटा गया था. वह 12वीं कक्षा का छात्र था और कोटा के एक कोचिंग संस्थान में तैयारी करने के साथ ही महावीर नगर क्षेत्र के एक छात्रावास में कमरा लेकर रहता था. भार्गव इसी छात्रावास के कमरे में मृत मिला.
माता-पिता का फोन नहीं उठाया, तो हुआ मामले का खुलासा
पुलिस उपाधीक्षक हर्षराज सिंह ने बताया कि भार्गव ने कथित तौर पर शुक्रवार दोपहर के आसपास महावीर नगर-3 इलाके में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. उन्होंने बताया कि भार्गव की अपने माता-पिता से हर दिन फोन पर बात होती थी. लेकिन शुक्रवार को जब भार्गव ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया तो उन्होंने छात्रावास की देखभाल करने वाले व्यक्ति को इस बारे में सूचित किया, जिसने भार्गव के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया.
पंखे से लटक कर की आत्महत्या
भार्गव ने जब कई फोन कॉल का जवाब नहीं दिया, तो छात्रावास की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो छात्र के गले में फांसी का फंदा लगा हुआ था. इसके बाद उसने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस रात करीब 8.30 बजे मौके पर पहुंची और जब कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो वहां भार्गव को पंखे से लटका हुआ पाया. भार्गव की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शवगृह में रखा है, जो किशोर के परिवार के सदस्यों के यहां पहुंचने के बाद किया जाएगा. पुलिस के अनुसार छात्र ने कूलर में पानी भरने के पाइप से फांसी का फंदा बनाया और फिर उस से लटक गया.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
डीएसपी ने कहा कि कथित आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस भार्गव के बारे में अधिक जानकारी जुटाने और कक्षा में उसके प्रदर्शन और नियमितता का आकलन करने के लिए कोचिंग संस्थान से संपर्क कर रही है.
गुरुवार को भी नीट के एक छात्र ने की थी आत्महत्या
बता दें कि भार्गव से पहले गुरुवार को एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया था. लेकिन मृतक के माता- पिता के अनुसार छात्र की हत्या की गई है. छात्र के मां-बाप का कहना है कि जब बच्चे का हाथ बंधा हुआ था और उसके मुंह पर पॉलिथीन बंधा था तो यह आत्महत्या कैसे हो सकती है. वहीं इस मामले में में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक छात्र जिस हॉस्टल में रहता था उसके मालिक समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज जिया है. मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के रामपुर का मूल निवासी था और वह कोटा में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. इस वर्ष कोटा में रहकर कोचिंग करने वाले 20 छात्र-छात्राओं ने खुदकुशी की है.
प्रभात खबर की अपील
प्रभात खबर विद्यार्थियों से अपील करता है कि वे पढ़ाई के अधिक दबाव में न रहे. छात्र जीवन में मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिए. तनाव दूर करने के लिए खेलों और मनोरंजन गतिविधियों में भाग लेना चाहिए. किसी तरह की परेशानी हो तो अपने माता-पिता या अभिभावक से जरूर शेयर करें. परेशानी में किसी तरह का गलत कदम नहीं उठायें. इतना ध्यान रखे कि आपके भरोसे आपका परिवार है.
Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा! जानिए सीएम नीतीश की बैठक में क्या हुआ
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट