जहानाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट एक ही परिवार के 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी, छह की हालत नाजुक

जहानाबाद में शकुराबाद के नोआवा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट में 12 लोग जख्मी हो गए हैं. इसमें से 6 लोगों के हालत नाजुक है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2022 7:32 AM
an image

जहानाबाद में शकुराबाद के नोआवा गांव में सिलेंडर ब्लास्ट में 12 लोग जख्मी हो गए हैं. इसमें से 6 लोगों के हालत नाजुक है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की हालत काफी नाजुक थी इसलिए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. डाक्टरों ने बताया कि छह लोग लोग 70 प्रतिशत तक जल गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा. पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गयी है.

शॉर्ट सर्किट से हुई दुर्घटना

बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने की घटना शार्ट सर्किट के कारण हुई. शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गयी. इसके बाद वहां लगा सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. इसके बाद घटनास्थल ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. घटना कैसे हुई इसकी पूरी जानकारी अभी नहीं है. मगर आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि पहले घर में आग लगी, इसके बाद ब्लास्ट हुआ. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है.

घर बंद नहीं होता हो कम होता नुकसान

बताया जा रहा है कि सिलेंडर फटने की ये घटना सोमवार की देर हुई. रात होने को कारण घर के सभी दरवाजे और खिड़की बंद थे. लोगों का ऐसा मानना है कि सिलेंडर से पहले से गैस का रिसाव हो रहा था. घर में शॉर्ट सर्किट होने से गैस में अचानक आग पकड़ लिया. गौरतलब है कि इससे पहले छठ के दिन भी नवादा में ऐसी ही बंद घर में काफी दिनों से रखे गैस सिलेंडर को जलाने से ब्लास्ट हुआ था. इसमें पति-पत्नी समेत एक बच्चे की मौत हो गयी थी. वहीं दो बच्चों का इलाज अभी पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version