Jehanabad : 24 घंटे का अखंड कीर्तन हवन के साथ संपन्न
स्थानीय दुर्गा स्थान प्रांगण में शांति, सद्भावना और सामाजिक एकता के उद्देश्य से 24 घंटे का अखंड-कीर्तन समारोह श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के वातावरण में आयोजित किया गया. इस आध्यात्मिक आयोजन का शुभारंभ आचार्य श्री के सान्निध्य में विधिवत रूप से किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया. अखंड कीर्तन के दौरान पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर रहा.
By MINTU KUMAR | July 15, 2025 11:25 PM
हुलासगंज. स्थानीय दुर्गा स्थान प्रांगण में शांति, सद्भावना और सामाजिक एकता के उद्देश्य से 24 घंटे का अखंड-कीर्तन समारोह श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के वातावरण में आयोजित किया गया. इस आध्यात्मिक आयोजन का शुभारंभ आचार्य श्री के सान्निध्य में विधिवत रूप से किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित किया. अखंड कीर्तन के दौरान पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर रहा.
दिन-रात गूंजते हरिनाम संकीर्तन से बाजार और आसपास का इलाका दिव्य अनुभूति से भर उठा. कार्यक्रम के अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ हवन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर लोक कल्याण की कामना की. इसके बाद विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि बाजार के युवाओं ने पूरे आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई. व्यवस्थाओं से लेकर भजन-कीर्तन तक में उनकी भूमिका सराहनीय रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .