Jehanabad : होमगार्ड की बहाली परीक्षा में 955 अभ्यर्थी हुए शामिल, 303 रहे फिट

जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए पांच जुलाई को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया.

By MINTU KUMAR | July 5, 2025 11:06 PM
feature

जहानाबाद नगर. जिले में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए पांच जुलाई को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा के लिए कुल 1399 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किये गये थे, जिनमें से 955 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. शारीरिक दक्षता परीक्षण के अंतर्गत 1600 मीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें 380 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. इन 380 सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीना की माप की गयी, जिसमें निर्धारित मापदंडों को पूरा न कर पाने के कारण 59 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए. फलस्वरूप कुल 321 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में भाग लिया. परीक्षा के अंतिम चरण में चिकित्सकीय परीक्षण किया गया, जिसमें 18 अभ्यर्थी अनफिट पाए गए जबकि 303 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट पाये गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version