Jehanabad : ””राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए कार्यरत एक वैचारिक आंदोलन है अभाविप””

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसएन सिन्हा महाविद्यालय परिसर में एक विशेष सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. परिषद द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान युवाओं में संगठन के प्रति जागरूकता बढ़ाने, राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करने तथा छात्र हितों की रक्षा के लिए एक सशक्त नेतृत्व तैयार करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है.

By MINTU KUMAR | July 22, 2025 10:50 PM
an image

जहानाबाद

. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एसएन सिन्हा महाविद्यालय परिसर में एक विशेष सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. परिषद द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान युवाओं में संगठन के प्रति जागरूकता बढ़ाने, राष्ट्र निर्माण की भावना जागृत करने तथा छात्र हितों की रक्षा के लिए एक सशक्त नेतृत्व तैयार करने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हो रहा है.

इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में छात्रों की भारी उपस्थिति देखने को मिली, जहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण कर संगठन के साथ अपनी निष्ठा व्यक्त की. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ दक्षिण बिहार प्रांत के प्रदेश सहमंत्री द्वारा किया गया. उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मात्र एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए कार्यरत एक वैचारिक आंदोलन है. यह संगठन विद्यार्थियों के बौद्धिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को दिशा देने का कार्य करता है. सदस्यता अभियान के दौरान परिषद कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय परिसर के साथ-साथ पुस्तकालय, छात्रावास, कैफेटेरिया, एवं आसपास के कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्रों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित किया. छात्रों को संगठन की स्थापना, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, उद्देश्यों तथा गत वर्षों में किये गये प्रमुख छात्रहित कार्यों की जानकारी दी गयी.

परिषद की राष्ट्रवादी विचारधारा, छात्र आंदोलनों में सक्रिय भागीदारी तथा शैक्षणिक सुधारों के लिए चलाये गये अभियानों से प्रभावित होकर अनेक विद्यार्थियों ने संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की. जिला प्रमुख पंकज कुमार सिंह ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह सदस्यता अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह युवाओं को देश के विकास में सहभागी बनाने का माध्यम है. पूरे जिले में इस अभियान को चरणबद्ध तरीके से संचालित किया जायेगा, ताकि प्रत्येक विद्यालय, महाविद्यालय और शैक्षणिक संस्थान तक परिषद की पहुंच सुनिश्चित हो सके. अभियान की एक विशेष बात यह रही कि इसमें आधुनिक तकनीक और डिजिटल माध्यमों का भी प्रभावी रूप से उपयोग किया गया. परिषद द्वारा एक ऑनलाइन सदस्यता पोर्टल की सुविधा उपलब्ध करायी गयी, जिसके माध्यम से उन छात्रों को भी सदस्यता से जोड़ा गया जो किसी कारणवश कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित नहीं हो सके. ऑनलाइन माध्यम से जुड़े युवाओं की संख्या भी उल्लेखनीय रही, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आज का युवा परिषद की विचारधारा से न केवल आकर्षित हो रहा है, बल्कि सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए भी तत्पर है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक सुरजीत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु शंकर, नगर सदस्यता प्रमुख शिवम कुमार, नगर मंत्री विवेक भारद्वाज, महाविद्यालय संयोजक शुभम कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सफल संचालन नगर सह संयोजक रवि रंजन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version