जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले से नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नाबालिग की मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 22 जुलाई को मेरी पुत्री घर से दुकान सामान लाने गयी थी, लेकिन घर लौटकर नहीं आयी. देर होने पर खोजबीन शुरू किया लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. सूचक का ने बताया है कि उनकी पुत्री एक मोबाइल नंबर से हमेशा बात करती थी. वहीं युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें