जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के वाणावर कोटेश्वर धाम हॉट के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान अरवल जिले के बलिदाद निवासी आदित्य कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक सिपाही भर्ती परीक्षा देने नवादा गया हुआ था. नवादा से परीक्षा देकर लौटने के क्रम में हादसा हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा देने के बाद गया लौटा था. वह गया से जहानाबाद के लिए बुधवार की रात जनशताब्दी एक्सप्रेस पकड़ा था. रास्ते में वाणावर कोटेश्वरधाम हाल्ट के समय वह ट्रेन से गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मखदुमपुर थाने की पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया था. गुरुवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने पर उसके परिजन पोस्टमार्टम हाउस के समीप पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें