योजना को लागू करने में उदासीनता बरती गयी, तो की जायेगी कार्रवाई : डीएम

जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में भी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी व कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. ताकि महिलाओं के समस्याओं पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई की जा सके.

By AMLESH PRASAD | May 15, 2025 8:37 PM
an image

अरवल. डीएम कुमार गौरव द्वारा आज वर्तमान में चल रहे महादलित टोले में डॉ भीमराव आंबेडर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर, नगर निकाय क्षेत्रों में आयोजित होने वाल मोहल्ला सभा तथा महिला संवाद कार्यक्रम से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी महादलित टोलों वो कुल 22 योजनाओं से शत प्रतिशत अच्छादित करने के लिए पूरी तत्परता व लग्न से कार्य करें. महादलित टोलों में लगने वाले शिविर के पूर्व भी उस टोले में सभी योजनाओं से संबंधित सर्वे कराना सुनिश्चित करें तथा शिविर वाले दिन अधिक से अधिक आवेदन का निष्पादन करने का प्रयास करें. जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में भी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी व कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया. ताकि महिलाओं के समस्याओं पर भी यथाशीघ्र कार्रवाई की जा सके. डीएम द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि यदि कोई भी पदाधिकारी या कर्मी का रवैया उदासीन पाया गया अथवा यदि किसी के द्वारा अभिरुची नहीं दिखायी गयी, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर एडीएम, डीडीसी, एसडीओ, एलआरडीसी अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं सभी बीडीओ वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे. सुकनाबिगहा गांव में मारपीट में घायल हुए लोगों से मिले हम पार्टी के नेता मखदुमपुर. गुरुवार को हम पार्टी के नेताओं ने सुकनाबिगहा गांव में जाकर कुछ दिन पूर्व दो समुदाय में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष से घायल हुए लोगों मुलाकात की. मौके पर घायलों ने बताया कि हम लोग अपने पार्टी के नेता चिराग पासवान का गाना बजा रहे थे, तभी दूसरे समाज के लोगों ने आकर मारपीट कर दिया जिसमें कई लोग घायल हैं. मौके पर मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि घटना काफी निंदनीय है. यहां गरीबों दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी गरीबों की पार्टी है, गरीबों पर जुल्म बर्दाश्त नही करेंगे. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंपी शर्मा, शंकर मांझी, प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश दांगी, सुनील कुमार, उपेंद्र कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version