जहानाबाद. मैदान में दौड़ लगाने के दौरान काको थाना क्षेत्र के चंदौरा व हामीनगर के लड़कों के बीच उत्पन्न विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में चंदौरा के बालचंद रविदास के पुत्र विकास कुमार ने हामीनगर के लड़कों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी थाने में आवेदन दिया है. शिकायतकर्ता के परिजन ने बताया है कि होमगार्ड बहाली को लेकर लड़के फील्ड में दौड़ लगाते हैं. इसी क्रम में हामीनगर के कुछ लड़के बाइक से आकर लहरिया कट बाइक चलाते थे, जिससे दौड़ लगाने में युवकों को परेशानी होती थी और चोट लगने का डर बना रहता था. इसी बात को लेकर बीते दिन बाद विवाद हुआ था. सूचक ने बताया है कि सात जुलाई को मैं व मेरे साथी मितरंजन दोनों काको कोचिंग कर निकले, तो भारत गैस एजेंसी के पास लव कुमार, प्रिंस कुमार के साथ चार अज्ञात लोग मिलकर जबरदस्ती हमें व मेरे दोस्त को बाइक पर बैठकर बीबीपुर कब्रिस्तान के पीछे ले जाकर हाथ बांधकर मेरे साथ मारपीट किया व गले से सोने का लॉकेट छीन लिया. सूचक का आरोप है कि मारपीट करने के क्रम में पाकेट में रखे एक हजार रुपये छीन लिये व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए जान मारने की धमकी दी.
संबंधित खबर
और खबरें