Jehanabad : बाढ़ में मखदुमपुर से इनकम टैक्स रिटर्न भरने जहानाबाद पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग

जिले के विभिन्न हिस्सों में एक ओर जहां बाढ़ के कारण लोग घरों में कैद हैं, वहीं दूसरी ओर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद को बाढ़ की विभीषिका भी उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर चलने से नहीं रोक पाया.

By MINTU KUMAR | July 18, 2025 10:58 PM
an image

जहानाबाद.

जिले के विभिन्न हिस्सों में एक ओर जहां बाढ़ के कारण लोग घरों में कैद हैं, वहीं दूसरी ओर एक 80 वर्षीय बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद को बाढ़ की विभीषिका भी उन्हें अपने कर्तव्य पथ पर चलने से नहीं रोक पाया. रामनाथ प्रसाद पानी से भरी गलियों से गुजरते हुए जहानाबाद आयकर कार्यालय पहुंचे, ताकि वे समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर सकें. उनका यह जज्बा और ज़िम्मेदारी की भावना पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मखदुमपुर प्रखंड में एक ओर जहां बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. प्रखंड में जगह-जगह पानी जमा है, सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया है. इन सब के बीच रामनाथ बाबू ने न तो उम्र की परवाह की और न ही बाढ़ टीकाराम आयी कठिनाइयों की. उन्होंने समय पर इनकम टैक्स रिटर्न भरने की जिम्मेदारी बखूबी निभाया. टेहटा के ढोंढा-कुर्था गांव से हर जगह बाढ़ के पानी में प्रवेश करते हुए समय पर अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए समय पर जहानाबाद पहुंच गये. बुजुर्ग रामनाथ प्रसाद रिटायर्ड शिक्षक हैं और हर साल तय समय पर अपना आइटीआर खुद ही भरने जहानाबाद जाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version