पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
घटना तब हुई, जब शनिवार को ड्यूटी खत्म कर पुलिस के जवान अपने बैरक में आराम करने गये थे. घटना देर रात करीब 3 बजे सुबह की बतायी जा रही है. रविवार को किसी सिपाही ने उनके कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि वह खून से लतपथ पड़े हैं. सिपाही ने घटना की जानकारी अन्य साथी एवं पुलिस पदाधिकारी को दी. सरकारी हथियार से जवान की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पत्नी का हुआ था निधन
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ राजीव कुमार, इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा समेत जिले के कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की. जवान की आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत जवान की पत्नी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिनका इलाज पटना से लेकर भेलौर तक कराया गया था. लेकिन, 17 मार्च को इलाज के क्रम में निधन हो गया तब से वह काफी परेशान दिख रहा था. हमेशा गुमसुम रहता था. जवान ने खुद के कंठ में गोली मार ली है, जिससे आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि आत्महत्या में बड़े हथियार का प्रयोग किया गया है. फिलहाल इंसास राइफल से गोली मार आत्महत्या किये जाने की बात सामने आ रही है.
FSL की टीम कर रही जांच
मृतक 2011 बैच के सिपाही थे. जवान की आत्महत्या के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया है, जहां फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित किये हैं. इधर, जिले की पुलिस ने घटनास्थल एवं जांच-पड़ताल का वीडियोग्राफी भी कराया है.
ALSO READ: Bihar Police: शराब धंधेबाज का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी खाई में गिरी, एक सिपाही शहीद