Bihar Police: पुलिस लाइन में सिपाही ने कंठ में गोली मारकर की आत्महत्या, सरकारी राइफल का किया प्रयोग

Bihar Police: जहानाबाद में कोर्ट में तैनात एक सिपाही ने खुद के कंठ में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिसकर्मी ने सरकारी राइफल का इस्तेमाल किया है. उसका शव कमरे में खून से लथपथ मिला है. कुछ दिनों पहले पत्नी की मौत हुई थी. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 12, 2025 8:23 AM
feature

Bihar Police: बिहार के जहानाबाद में एक पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन में आत्महत्या कर ली है. कोर्ट में तैनात पुलिस के जवान विनोद चौधरी ने बीती रात पुलिस लाइन में सरकारी हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृत पुलिस के जवान गया जिले के परैया थाना अंतर्गत रामडीह गांव के रहने वाला बताया जाता हैं. 

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

घटना तब हुई, जब शनिवार को ड्यूटी खत्म कर पुलिस के जवान अपने बैरक में आराम करने गये थे. घटना देर रात करीब 3 बजे सुबह की बतायी जा रही है. रविवार को किसी सिपाही ने उनके कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो पाया कि वह खून से लतपथ पड़े हैं. सिपाही ने घटना की जानकारी अन्य साथी एवं पुलिस पदाधिकारी को दी. सरकारी हथियार से जवान की आत्महत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 

पत्नी का हुआ था निधन

मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ राजीव कुमार, इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा समेत जिले के कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की बारीकी से जांच-पड़ताल की. जवान की आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृत जवान की पत्नी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थी, जिनका इलाज पटना से लेकर भेलौर तक कराया गया था. लेकिन, 17 मार्च को इलाज के क्रम में निधन हो गया तब से वह काफी परेशान दिख रहा था. हमेशा गुमसुम रहता था. जवान ने खुद के कंठ में गोली मार ली है, जिससे आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि आत्महत्या में बड़े हथियार का प्रयोग किया गया है. फिलहाल इंसास राइफल से गोली मार आत्महत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. 

FSL की टीम कर रही जांच

मृतक 2011 बैच के सिपाही थे. जवान की आत्महत्या के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया है, जहां फॉरेंसिक जांच टीम ने घटनास्थल से कई नमूने एकत्रित किये हैं. इधर, जिले की पुलिस ने घटनास्थल एवं जांच-पड़ताल का वीडियोग्राफी भी कराया है.

ALSO READ: Bihar Police: शराब धंधेबाज का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की गाड़ी खाई में गिरी, एक सिपाही शहीद

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version