जेसीबी की मदद से ट्रॉली को हटाया
सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर ट्रैक्टर का चालक इंजन लेकर फरार हो गया. वहीं, ट्रैक्टर की ट्रॉली को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिक वजन के कारण उसे हाथ से हटाया नहीं जा सका. लेकिन, बाद में जेसीबी बुलाया गया और ट्रॉली को हटाया गया. खबर की माने तो, करीब 45 मिनट तक इंटरसिटी एक्सप्रेस वहीं पर रूकी रही. तो वहीं, डाउन लाइन पर जा रही ट्रेन संख्या 63245 मेमू पैसेंजर को नदौल के पास नौ मिनट तक रोकना पड़ा. हालांकि, जेसीबी से ट्रैक्टर हटाने के बाद एक बार फिर सुचारू रूप से परिचालन शुरू कर दिया गया.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
इधर, आरपीएफ ने ट्रॉली को जब्त कर लिया है. हालांकि, ट्रैक्टर चालक की पहचान के लिए उस पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर छानबीन की जा रही है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर यह भी बात सामने आई है कि, पटना-गया रेल खंड पर 30 से अधिक अवैध क्रॉसिंग हैं, जहां इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से तो इसे बंद कर दिया जाता है लेकिन, स्थानीय लोग इसे खोल देते हैं, जिसके कारण अनहोनी को लेकर खतरा बना रहता है.
Also Read: Patna News: पटना के तारामंडल में बनेगा एस्ट्रो पार्क, बच्चे मॉडल के जरिए स्पेस और साइंस के बारे में जानेंगे