जहानाबाद सदर. बरसात के मौसम में जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. तेज हवा के साथ बारिश होते ही बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है. वहीं जैसे ही बारिश रूकती है, बिजली की स्थिति जिले में सभी जगह पर खराब हो जा रही है. कहीं पर उपभोक्ताओं को सीरीज लाइन मिल रहा है तो कहीं उपभोक्ता लाइन का इंतजार करते रह जाते हैं. शहरी क्षेत्र में लगभग 20 घंटे तो बिजली आपूर्ति उपभोक्ताओं को मिल भी जा रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाके की स्थिति काफी बदतर हो गयी है. विगत 10 से 15 दिनों के अंदर ही ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बारिश होती है तो मौसम सुहावना हो जाता है और जैसे ही बारिश रूकती है उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो जाते हैं. वैसी स्थिति में जब बिजली नहीं मिलती है तब उपभोक्ताओं के समक्ष परेशानी और बढ़ जाती है. ज्ञात हो कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से बिजली मिल रही थी लेकिन बरसात का मौसम जैसे ही शुरू हुआ, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सभी जगहों पर चरमरा गई है जिसकी वजह से उपभोक्ता परेशान होने लगे हैं. शहरी क्षेत्र में किसी तरह तो बिजली आपूर्ति मिल जा रही है, लेकिन कई ऐसे मुहल्ले हैं जहां लोगों को सीरीज बिजली रहने की वजह से परेशानी भी उठानी पड़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें