जहानाबाद. मगध फुटबॉल अकादमी जहानाबाद के वरीय कोच धीरेंद्र कुमार सिंह को स्थानांतरण होने के बाद जहानाबाद स्थानीय होटल ताज पैलेस में विदाई दी गयी. वे फुटबॉल अकादमी में स्थापना काल 2023 से ही अपना योगदान दे रहे थे, जहां प्रशिक्षु खिलाड़ियों को फुटबॉल खेल में नये-नये टिप्स देकर उन्हें खेलने के योग्य बनाया करते थे. अब उनकी उपस्थिति नहीं रहेगी. मालूम हो कि धीरेंद्र सिंह राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल कोच एवं रेफरी मुंगेर जिला निवासी बिहार पुलिस में पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित थे, जिनकी पदस्थापन शकुराबाद थाने में थी, लेकिन नियमानुसार स्थानांतरण पटना रेल पुलिस में हो गया, जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जाद यू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा सहित अकादमी के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने शुभकामना संदेश के साथ शॉल एवं फूल माला से सम्मानित करते हुए विदाई दी. फुटबॉल अकादमी के चेयरपर्सन राजीव कुमार रंजन के संचालन में आयोजित विदाई समारोह में शामिल सचिव मो तारिक, कोच राजेश कुमार, रामेश्वर सिंह, अर्जुन यादव, रणधीर पटेल, राजू कुमार थे.
संबंधित खबर
और खबरें