जहानाबाद नगर. जिले में 19 जून से गृहरक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू होगी. यह बहाली 12 जुलाई तक चलेगी. पहले पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली ली जायेगी, उसके बाद महिला अभ्यर्थियों की बहाली होगी. 19 जून से सात जुलाई तक पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली होगी, जबकि आठ से 12 जुलाई तक महिला अभ्यर्थियों की बहाली होगी. बहाली के दिन ही फिजिकल के बाद मेडिकल लिया जायेगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट बनेगी. पहले दिन 700 अभ्यर्थी बहाली प्रक्रिया में शामिल होंगे, जबकि दूसरे दिन से प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिले में गृहरक्षकों के 317 पदों पर बहाली होनी है. इसके लिए 24090 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों में 19160 पुरुष, 4981 महिला तथा दो थर्ड जेंडर अभ्यर्थी शामिल हैं. गृहरक्षक बहाली के लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. पुलिस लाइन में गृहरक्षक बहाली के लिए दौड़ होगी. पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी, जबकि महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट में 800 मीटर की दौड़ लगानी होगी. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार होगी. उसके बाद सफल अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा. मेडिकल में सफल होने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें