jehanabad news : जनता दरबार में डीएम ने सुनीं 60 समस्याएं, शीघ्र निबटारे का दिया निर्देश

jehanabad news : समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया

By SHAILESH KUMAR | June 6, 2025 10:51 PM
feature

जहानाबाद नगर. समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. डीएम द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं को सीधे सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों से आये जिलावासियों ने अपनी समस्याएं जिला पदाधिकारी के समक्ष रखी. प्राप्त 60 आवेदनों में प्रमुख रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, बंदोबस्त एवं भू-अर्जन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विद्युत आपूर्ति, राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड पंजीकरण, नल जल योजना आदि से संबंधित विषय शामिल रहे. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों की गंभीरतापूर्वक सुना गया और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को निर्देशित कर समाधान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी. लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सभी आवेदनों को विधिवत पंजीकृत किया गया, जबकि अधिनियम के बाहर आने वाली समस्याओं को भी शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. जनता दरबार में अपर समाहर्ता विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, सिविल सर्जन, डॉ देवेंद्र प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी राहुल कुमार, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग पूनम कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, कंचन झा, वरीय उपसमाहर्ता नेहा, वरीय उप समाहर्ता, नेहा, होमा इरफान, निदेशक, एनइपी सुर्दशन कुमार, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण कोषांग माला कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version