Jehanabad : पड़ोसी के बहकावे में आकर युवक ने मां-बहन को पीटा
कड़ौना थाना क्षेत्र के मोकर में पड़ोसी के बहकावे में आकर पुत्र ने मां-बहन को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में मोकर की रहने वाली सुधा देवी ने स्थानीय थाने में पुत्र समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
By MINTU KUMAR | July 26, 2025 11:01 PM
जहानाबाद. कड़ौना थाना क्षेत्र के मोकर में पड़ोसी के बहकावे में आकर पुत्र ने मां-बहन को मारपीट कर जख्मी कर दिया. इस संदर्भ में मोकर की रहने वाली सुधा देवी ने स्थानीय थाने में पुत्र समेत दो लोगों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विधवा महिला ने बताया है कि मेरे पति का देहांत हो चुका है. पांच संतान में चार पुत्री व एक पुत्र है. तीन पुत्री की शादी हो चुकी है. एक मेरे साथ रहती है.
महिला बोगी में यात्रा करते 12 धराये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 12 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है. आरपीएफ ने बताया िक जांच अभियान लगातार चलाया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .