Jehanabad : वंशावली व बंटवारे के आधार पर अपडेट होगी जमाबंदी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक संचालित होने वाले राजस्व महाअभियान की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया.

By MINTU KUMAR | August 5, 2025 11:14 PM
an image

अरवल. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आगामी 16 अगस्त से 20 सितंबर तक संचालित होने वाले राजस्व महाअभियान की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. इस महाअभियान का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवरण को अद्यतन करना, खाता, खेसरा, रकबा, नाम इत्यादि में सुधार करना तथा उतराधिकार, बंटबारा नामांतरण से जुड़े आवेदनों को कैंप मोड़ में निष्पादित करना है. डीएम कुमार गौरव द्वारा जारी निदेशानुसार सर्वप्रथम जिला स्तर पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर ट्रेनरों भूमि सुधार उप समाहर्ता रतन परवेज, अंचलाधिकारी करपी आलोक कुमार, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी देवराज स्वामी कार्तिके, राजस्व अधिकारी कुर्था समसुल कमर एवं राजस्व कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.यह महाअभियान तीन मुख्य चरणों में संपादित किया जायेगा. प्रथम चरण अभियान पूर्व गतिविधियां या तैयारी का चरण 18 जुलाई से 14 अगस्त 2025 तक, द्वितीय चरण अभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियां 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक. इसी चरण के तहत अंचलों द्वारा बनाये गये माइक्रोप्लान के अनुसार प्रत्येक मौजा हेतु गठित द्वी-सदस्यी दल द्वारा घर-घर जाकर जमाबंदी पंजी प्रति आवेदन प्रपत्र एवं पम्पलेट का वितरण किया जायेगा तथा आवेदन प्राप्त किया जायेगा. तीसरा चरण अनुवर्ती गतिविधियां 21 सितम्बर से 25 अक्टूबर तक प्राप्त आवेदनों को समयवद्ध ढंग से निष्पादित किया जायेगा. अपर समाहर्ता सईदा खातुन द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित तिथि व समय पर प्रशिक्षण में भाग लेने एवं अभियान को सफल बनाने के लिए निदेशित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version