रतनी. परसबिगहा थाना क्षेत्र के पंडितबिगहा गांव में एक महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में उक्त महिला ने उल्लेख किया है कि मेरे पति शाम में शौच के लिए बधार में गये हुए थे, मैं घर पर अकेली थी. अकेला देख गांव के ही अरविंद कुमार मेरे घर में घुस गया और छेड़खानी करने लगा. हालांकि शोरगुल मचाने पर वह घर से भाग निकला, तब तक मेरे पति मेरे घर पर आ गये जिसे सारी बात मैंने बताई और जब उसके घर पूछने के लिए मेरे पति गये, तो उपरोक्त लोग गाली-गलौज देते हुए तीन लोग मेरे घर पर चढ़कर मुझे तथा मेरे पति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं, उपरोक्त लोगों ने सोने की चेन, कानबाली, जिउतिया भी छीनकर फरार हो गए. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें