जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया. कड़ौना हॉल्ट के पास एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर का ट्रॉली रेलवे ट्रैक में फंस गया. इसी दौरान उसी ट्रैक पर इंटरसिटी एक्सप्रेस जहानाबाद से पटना की ओर जा रही थी. ट्रेन चालक की नजर जैसे ही रेलवे ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्रॉली पर पड़ा, उसने सूझ-बूझ और तत्परता का परिचय देते हुए समय रहते ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया , जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. गया से पटना जा रही अप लाइन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कड़ौना हॉल्ट के पास पहुंची. एक सीमेंट लदा ट्रैक्टर अवैध क्रॉसिंग के जरिए पटरी पार कर रहा था. ट्रैक्टर पर अधिक भार होने के कारण उसका ट्रॉली बीच पटरी में ही फंस गया. ट्रैक्टर चालक की नजर जैसे ही आ रही ट्रेन पर पड़ी उसने ट्राली को फंसा छोड़ वहां से भाग खड़ा हुआ. वहीं ट्रेन के चालक की नजर ट्रैक पर पड़े ट्रॉली पर पड़ी तो उसने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इस घटना की सूचना स्टेशन मास्टर और आरपीएफ को दी गयी. मौके पर पहुंची आरपीएफ को देखकर ट्रैक्टर का ड्राइवर इंजन लेकर फरार हो गया. ट्रैक्टर की ट्रॉली को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन अधिक वजन के कारण उसे हटाया नहीं जा सका. बाद में जेसीबी बुलाकर ट्रॉली को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. इस घटना के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग 45 मिनट तक रुकी रही, जबकि डाउन लाइन पर जा रही ट्रेन संख्या 63245 मेमू पैसेंजर को नदौल के पास नौ मिनट तक रोकना पड़ा. बाद में रेलवे ट्रैक में फंसे ट्रैक्टर ट्राली को हटाने के बाद दोनों ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू हो गया. ट्रेन परिचालन प्रभावित होने से ट्रेन पर सवार यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ा. आरपीएफ द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है और उस पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें