मखदुमपुर. शुक्रवार की दोपहर बिजलीपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना हो गई जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से लालबाबू यादव, टुनटुन यादव एवं राजू यादव बताए जाते हैं. घायल राजू यादव ने बताया कि चाचा लोग से जमीन विवाद चल रहा था जिसका पंचायती शुक्रवार की दोपहर गांव स्थित देवी मंदिर पर चल रहा था. इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दिया. घटना के बाद पहुंचे पुलिस सहायता वाहन 112 नंबर ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है. इस मामले में घायलों के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें

