जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के बत्तीस भंवरिया के समीप शौच करने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना को लेकर दोनों ओर से स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. एक पक्ष के भेलावर थाना क्षेत्र के चातर गांव निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में एसएसबी जमुई में कार्यरत हैं. अवकाश लेकर अपने घर आया था. 14 जून को अपना इलाज कराकर पैसेंजर ट्रेन से जहानाबाद कोर्ट स्टेशन से उतरकर मैं अपने भाई नवीन कुमार जो मुझे ले जाने के लिए जहानाबाद कोर्ट स्टेशन के पास आया था. ट्रेन से उतरकर आ रहा था, इस क्रम में बत्तीस भंवरिया के पास पहुंचा तो लघु शंका का अहसास हुआ तब मैं पुल के नीचे अंदर में लघु शंका करने लगा. इसी बीच काली नगर के रहने वाले मंटू कुमार, विजय यादव व विजय यादव की पत्नी कई परिवार के साथ आये व बिना कुछ कहे गाली-गलौज करना शुरू कर दिया व मारपीट करने लगे. मार खाते देख जब मेरा भाई मुझे बचाने आया, तो उसे भी पकड़कर मारपीट किया. इस बीच मंटू यादव अपने घर से हथियार व रॉड लेकर आया और मारपीट कर लहुलूहान कर दिया. साथ ही मेरे भाई को लाठी-डंडे व रॉड से मारकर हाथ तोड़ दिया एवं जाते-जाते सोने का चेन एवं पॉकेट से पांच हजार रुपये छीन लिये. इधर, दूसरे पक्ष के लीलम देवी ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि अपने घर से बाहर निकली तो देखा कि दो लड़के मेरे मकान के निकास पर खुलेआम लघुशंका कर रहे हैं जिसके बाद मैं घर के अंदर चली गयी. बोलने पर विरोधी पक्ष के लोग गाली-गलौज करने लगे. हो-हल्ला होने पर मुहल्ले के लोग जुटे तो शौच करने का विरोध किया, इस क्रम में विरोधी पक्ष के लोगों ने मारपीट कर परिवार के लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें