जहानाबाद. सिकरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से बाजार गई एक नाबालिग के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नाबालिग की मां ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने बताया है कि 8 जून को मेरी बच्ची जरूरी सामान लाने के लिए बाजार गयी थी, जो बाजार से वापस नहीं आई. काफी देर होने के बाद अगल-बगल के लोगों से पूछताछ किया लेकिन उसका कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. शिकायतकर्ता ने बताया है कि सगे संबंधियों की खोजबीन करने के बावजूद जानकारी नहीं मिलने पर स्थानीय थाने में शिकायत देकर पुलिस के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें