रतनी. प्रखंड क्षेत्र के गुलाबगंज बाजार में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय देवी प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ व सहबाजपुर गांव में शिव मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सह भागवत कथा को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इसके लिए लगभग एक हजार महिला पुरुष श्रद्धालु ने कलश माथे पर रंग-बिरंगे लाल, पीला, वस्त्र पहन एवं मनमोहक कलश लेकर सहबाजपुर गांव स्थित यज्ञ स्थल से बल्दैया नदी घाट पहुंचे जहां स्वामी जी महाराज के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नदी का पवित्र जल कलश में भरा गया. वहीं गुलाबगंज सूर्य मंदिर के समीप मोरहर नदी से कलश में जल भरा गया और पुनः यज्ञस्थल पर वापस कदम से कदम मिलाते हुए भक्ति गीत गाना पर झूमते गाते श्रद्धालु पहुंचे जहां कलश स्थापित किया गया जिससे आसपास के इलाके भक्तिमय हो गया. कलश शोभा यात्रा के दौरान गाजे बाजे,रथ, घोड़े के साथ सैकड़ों की संख्या में कलश यात्री नदी पहुंचे. इस दौरान बच्चे, बूढ़े महिला, पुरुष कलश यात्रा में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें