Jehanabad : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 26 से 28 मई तक चलेगा विशेष अभियान

राज्य सरकार के निर्देश पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए 26 मई से 28 मई तक जिले में विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | May 23, 2025 10:40 PM
an image

जहानाबाद नगर

. राज्य सरकार के निर्देश पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए 26 मई से 28 मई तक जिले में विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों एवं 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड से नि:शुल्क आच्छादित किया जायेगा, चाहे उनकी सामाजिक अथवा आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. इन योजनाओं के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध है.

जिले में अब तक जारी किये गये 4,13,170 आयुष्मान कार्ड : जिला प्रशासन के समन्वित प्रयासों से अब तक जिले के 4,13,170 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किये जा चुके हैं, जिसके माध्यम से हजारों परिवारों को गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता मिली है. कैंसर, हृदय रोग, किडनी फेलियर जैसी बीमारियों के इलाज इन कार्डधारकों को मुफ्त इलाज मिला है, जिससे आर्थिक बोझ से मुक्ति के साथ स्वस्थ जीवन की राह खुली है.

अभियान की प्रमुख विशेषताएं : ब्लॉक व पंचायतस्तर पर चयनित लाभार्थियों की सूची के आधार पर सुनियोजित तरीके से कार्ड निर्माण.

शिविर स्थल. पंचायत सरकार भवन, जन वितरण प्रणाली केंद्र, वार्ड कार्यालय, वसुधा केंद्र, सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर एवं अन्य उपयुक्त स्थल. पीएचसी, सीएचसी में चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक विकास पदाधिकारी, नगरीय निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायक, जीविका दीदी, विकास मित्र, सभी को अभियान में सक्रिय भूमिका दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version