कलेर. औरंगाबाद-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर दाऊदनगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े सवारियों से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 4 साल के मासूम अनुराग कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की मां सुप्रिया देवी अपने दो बच्चों के साथ मायके उपहरा थानाक्षेत्र के अरंडा गांव जा रही थी. वह अपने घायल भाई से मिलने निकली थी. सभी लोग कलेर से ऑटो पर सवार हुए थे. हादसे में सुप्रिया देवी और उसका 2 साल का छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. ऑटो में सवार चार अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और ऑटो को जब्त कर लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. अनुराग का शव जैसे ही बेलांव गांव पहुंचा, पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक का माहौल है.
संबंधित खबर
और खबरें