घोसी. घोसी गांव निवासी शिव कुमार के घर से अज्ञात चोरों द्वारा सामान चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में शिव कुमार द्वारा घोसी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए घोसी थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. सूचक ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि हम सभी परिवार पटना में रहते हैं और ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गयी है. सूचना पाकर आये, तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और घर में सामान बिखरा हुआ है. उन्होंने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि अज्ञात चोरों ने घर से कपड़ा और बर्तन चोरी कर ले भागा है. बताया जाता है कि चोरी गया सामान बीते शनिवार को घोसी गांव स्थित मक्का के खेत से किसान के सूचना पर घोसी थाने की पुलिस ने चोरी गया बर्तन बरामद कर लिया है. पुलिस की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें