जहानाबाद. वभना-शकुराबाद पथ पर वभना और सिकरिया के बीच इन दिनों उचक्का गिरोह सक्रिय है जो टेंपो सवार महिला को टारगेट कर उन्हें निशाना बनाते हैं और मौका पाकर आभूषण छीन कर फरार हो जा रहे हैं. रविवार को वभना-शकुराबाद पथ पर हनुमान मंदिर के समीप टेंपो सवार महिला को उचक्कों ने अपना निशाना बनाया और मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गये. इस संदर्भ में दक्षिणी दौलतपुर के रहने वाली महिला सोनी कुमारी ने नगर थाने की पुलिस को मंगलसूत्र छिनतई की शिकायत दी है. सूचक ने बताया है कि 15 जून को घर से निकले और मुरलीधर स्कूल के पास टेंपो पकड़कर शकुराबाद जा रहे थे कि वभना सूर्य मंदिर के नजदीक टेंपो रूका तो टेंपो पर ड्राइवर के पास बैठा लड़का मेरे गले से मंगलसूत्र छीन कर एक अपाची मोटरसाइकिल से वभना होते हुए जहानाबाद की ओर भाग गया. जब चिल्लाये तो टेंपो ड्राइवर ने पीछा किया लेकिन कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें