कलेर
. महेंदिया थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थल मधुश्रवां में शादी समारोह में शामिल होने आया युवक पेड़ की टहनी गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बेलसार गांव निवासी हरिनाथ विश्वकर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार मधुश्रवां मेला में अपने मौसेरी बहन के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए आया था. इस दौरान अचानक तेज बारिश आयी बारिश के कारण पेड़ कि टहनी शरीर पर गिर गया जहां वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं डायल 112 टीम को दी सूचना के बाद डायल 112 के टीम घटना स्थल पर पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने अरवल सदर अस्पताल भेज दिया, जहां सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है, जहां उसकी स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है