Jehanabad : अभाकिम ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना

सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर सीओ के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से धरना दिया गया.

By MINTU KUMAR | May 13, 2025 11:34 PM
an image

वंशी. सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय पर किसानों की समस्याओं को लेकर सीओ के समक्ष अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता प्रखंड कमिटी सदस्य चंद्रशेखर पंडित ने किया. धरना में उपस्थित भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य राजेश्वरी यादव, सुऐब आलम लीला वर्मा ने संबोधित किया. वक्ताओं ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने के बजाय सरकार आज किसानों के ऊपर अत्याचार करने में लगी है. नहर जर्जर, नलकूप, ट्यूबवेल सब बंद पड़ा है. सुशासन की सरकार किसानों को अपनी सरकारी तंत्र से समाप्त करना चाह रही है, क्योंकि पूंजीपतियों की नजर भारत की जमीन पर पड़ चुका है लेकिन किसान आंदोलन और अपनी आत्मरक्षा के लिए सरकार से लड़ाइयां लड़ रहे हैं. केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब विरोधी काम करने में लगे हैं. किसानों को अपने संसाधनों से बर्बाद करने में जुटी है भाजपा-जदयू की सरकार. धरना में बादशाह प्रसाद, रामदेव दास थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version