घोसी. प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को नगर पंचायत घोसी द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी, जिसमें सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी सिमरन कुमारी एवं सभी वार्ड पार्षद शामिल थे. सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी ने बताया कि सि़गल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना प्रतिबंधित है. इसका उपयोग हमारे पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचा रहा है. उन्होंने बताया कि यदि कोई वाणिज्य उपयोगकर्ता प्लास्टिक का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा जायेगा तो उस पर एक हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा एवं घरेलू उपयोगकर्ता पर एक सौ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इसी को लेकर नगर पंचायत घोसी द्वारा जागरुकता रैली निकाली गयी और लोगों से अपील किया गया कि पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें