अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी गांव के समीप एनएच 139 पर ट्रक और पिकअप की टक्कर में एक की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के दिशा से एक पिकअप वैन आ रही थी जिस पर संस्कृत कार्यक्रम से लौट रहे लोग उस पर सवार थे. जबकि विपरीत दिशा में आ रही अज्ञात ट्रक की सीधी टक्कर में पिकअप वैन पर सवार सासाराम निवासी 50 वर्षीय दशरथ राम की मौत हो गई. जबकि घटना में रामदयाल पासवान और पुतियारी पासवान गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में कराया गया. मामले को लेकर सदर थाने में अज्ञात ट्रक चालक के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिले में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं इसपर लगात नहीं लगा पा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें