कुर्था. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बीएलओ के साथ आवश्यक बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं. पात्र नागरीकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हो. कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में न रहें. पुनरीक्षण कार्यक्रम 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा. बीएलओ घर घर जाकर फार्म देंगे. गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जवाबदेही निर्धारित की गई है कि नामावली में कोई भी अहर्ता प्राप्त निर्वाचक का नाम छूटे नही ””बीएलओ मतदाताओं को फार्म देने के साथ ही उसे भरवाकर दस्तावेज के साथ जमा करेंगे. गहन पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ द्वारा बीएलए का सक्रिय सहयोग प्राप्त करना है. बीएलओ फार्म संग्रहित करने के लिए न्यूनतम तीन बार निर्वाचक के घर जाएंगे. निर्वाचक के घर पर जाने के क्रम में उनके घर पर स्टीकर चस्पा करना तथा प्रत्येक भ्रमण की विवरणी स्टीकर पर अंकित करना है. मतदाताओं से संग्रहित फार्म एवं दस्तावेज को बीएलओ द्वारा एप के माध्यम से अपलोड करना एवं अपना जांच प्रतिवेदन अंकित करना है. बीएलओं सुपरवाईजर द्वारा बीएलओ के कार्यों की गुणवत्ता का पर्यवेक्षण करेंगे. आयोग संविधान के अनुच्छेद 326 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 16 का पालन करेगा. पात्रता की जांच के लिए प्राप्त दस्तावेजों को ईसीआइ नेट पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. इसकी गोपनीयता बनी रहेगी. बैठक में बीएलओ के साथ अन्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें