जहानाबाद. सलेमपुर में गाली देने से मना करने पर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में सलेमपुर के रहने वाले साजन विंद ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 4 मई को नवादा से काम कर घर आया, तो उस समय छोटेलाल विंद, कोसमी कुमारी, जुल्मी देवी गाली-गलौज करने लगे. गाली देने से मना किया तो जोगेश्वरी विंद मेरे साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के क्रम में अभियुक्तों ने मेरे गले से सोने का लॉकेट व छीन लिया. शिकायतकर्ता का आरोप है कि विरोधी पक्ष के लोगों ने ईंट-पत्थर से मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. पुलिस छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें