जहानाबाद.
पटना गया राष्ट्रीय राजमार्ग 22 के शहरी बाइपास पर सोमवार की देर शाम बाइक और कार के बीच हुई टक्कर के बाद कार में आग लग गयी और कार धू धू कर जलने लगी. घटना के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. कार पर सवार सभी लोग कार छोड़कर भाग गये. इस दुर्घटना में बाइक में भी आग लग गयी. दुर्घटना के कारण बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जो देकुली गांव के बताये जा रहे हैं. दोनों की स्थिति गंभीर है और बहुत कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है. एक घायल ने अपना नाम भोला और गांव देकुली बताया है. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां से चिकित्सक उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफ कर रहे हैं. बताया जा रहा है की बाइक पटना से गया की ओर जा रही थी और कार गया से पटना की ओर से आ रही थी तभी शहरी बाइपास के कामदेव बीघा के निकट दोनों के बीच टक्कर हो गई इसके बाद कार धू धूकर कर जलने लगी और बाइक में भी आग लग गयी. घटना की सूचना मिलने पर जहानाबाद के एसडीपीओ राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इधर दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गयी जिसके बाद दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक कर और बाइक का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। कार और बाइक में आग कैसे लगी यह किसी को नहीं पता चला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है