Jehanabad : प्रखंडस्तरीय बैंकर्स कमेटी की हुई बैठक

प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखण्डस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक जहानाबाद के अग्रणी बैंक प्रबंधक रविंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हुई.

By MINTU KUMAR | June 17, 2025 11:13 PM
feature

घोसी. प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को प्रखण्डस्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक जहानाबाद के अग्रणी बैंक प्रबंधक रविंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में संपन्न हुई. अग्रणी बैंक प्रबंधक रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि आयोजित बैठक में उपस्थित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक को बताया गया कि जमा साख अनुपात जहानाबाद जिले का 45.47 है जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत तक करने के लिए कहा गया, जिसे 31 मार्च 2026 तक पूरा करना है. साथ ही जिलास्तरीय पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विभाग के ऋण के लिए जो आवेदन प्राप्त होते हैं उसे एक से दो सप्ताह में निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पीएम, एसबीबाई, पीएमजेजेबाइ एवं अटल पेंशन योजना को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने बताया कि भारत सरकार का किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को केवाईसी एवं एनपीसीआइ को खाते से जोड़ने में तत्परता दिखाने के लिए कहा गया है. सितंबर तक लंबित आवेदन को शून्य करने के लिए कहा गया. प्रखण्डस्तरीय बैठक में एसबीआई शाखा घोसी के शाखा प्रबंधक रविरंजन, मंजित कुमार, कुंजबिहारी, पुष्कर व सुजीत चौधरी आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version