मखदुमपुर.
थाना क्षेत्र के पटना-गया रेलखंड के नेर हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक पर कुछ दिन पूर्व एक युवती का शव बरामद हुआ था जिसमें पुलिस ने उसका उद्भेदन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 10 मार्च को मखदुमपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि नेर हॉल्ट के समीप एक युवती का शव पड़ा हुआ है जिसमें पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया था जिसमें पुलिस ने युवती की पहचान हुलासगंज थाना क्षेत्र के धवलबिगहा गांव निवासी विनय यादव की पुत्री आरती कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की. जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो पुलिस को पता चला कि युवती की हत्या प्रेम-प्रसंग को लेकर हुई है और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवती का सगा भाई धर्मेंद्र यादव है. दरअसल मृतका आरती कुमारी गया जिले के वजीरगंज गांव निवासी पंचम कुमार के पुत्र काजू कुमार के साथ प्रेम कर बैठी और घर से फरार हो गयी. युवती जब युवक के घर वजीरगंज पहुंची तो युवक के पिता ने लड़की के घर फोन कर घटना की जानकारी दी और बताया कि आपकी पुत्री हमारे घर आ गयी है, जिसे लेने युवती के परिजन गया जिले के वजीरगंज युवक के घर पहुंचे और युवती को अपने साथ बीआर 01डीई-3843 नंबर की कार में बैठा कर घर लाया और रास्ते में नेर हॉल्ट के समीप युवती को ट्रेन के नीचे फेंक दिया, जिससे युवती की मौत हो गयी और उसका भाई अपने घर चला गया. जब युवती की तस्वीर से उसकी पहचान हुई तो पूरा मामला सामने आया और हत्यारा भाई धर्मेंद्र यादव को पुलिस ने पटना जिले के फतुहा से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवक के घर जो पंचनामा बना था, उसमें युवती का भाई धर्मेंद्र यादव, गौतम कुमार एवं चंद्रकांत कुमार ने हस्ताक्षर किया था जिसमें धर्मेंद्र की गिरफ्तारी कर ली गयी है. साथ ही बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है