जहानाबाद सदर.
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन इन दिनों सख्त रवैया अपनाए हुए है. जिला अधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी द्वारा जहानाबाद-गया मुख्य मार्ग पर शहरी क्षेत्र में 10 दिन पूर्व भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर 40 से अधिक अतिक्रमण को हटाया था, यह अभियान भी ठंडा भी नहीं हुआ है कि अंचलाधिकारी द्वारा जहानाबाद अंचल क्षेत्र में छह गांवों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए अंचलाधिकारी द्वारा अनुमंडल अधिकारी से मजिस्ट्रेट प्रतिनिधित्व करने व पुलिस फोर्स उपलब्ध कराने की मांग की है. जैसे ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स उपलब्ध हो जायेगी, जहानाबाद अंचल क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया गया है अतिक्रमण : सीओ की ओर से छह गांवों में अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस भेजा था. तीन नोटिस भेजे जाने के बाद भी कोई भी अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वेच्छा से अपना मकान को नहीं हटाया गया है. इसके बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जहानाबाद अंचल क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों में अगले सप्ताह से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा और दर्जनों लोगों के मकान को बुलडोजर लगाकर हटाया जायेगा, उसके लिए प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी भी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है