जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के नौरु गांव में अतिक्रमण की जांच करने गयी टीम के सामने जमीन विवाद में उलझे दो पक्षों के बीच रोड़ेबाजी और मारपीट की घटना हो गयी जिसमें एक पक्ष के दो व्यक्ति घायल हो गये. रोड़ेबाजी की इस घटना में सीओ की मौजूदगी में पहुंची अतिक्रमण हटाओ टीम के जेसीबी का शीशा भी टूट गया. घायलों में अमन कुमार और रोबिन कुमार शामिल हैं जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दरअसल नौरु गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मामला चल रहा है जिसमें अमन कुमार और रोबिन कुमार के द्वारा पहले सीओ के यहां और फिर लोक शिकायत में आवेदन दिया गया था. इसी मामले को देखने के लिए जहानाबाद की सीओ स्नेहा सत्यम वहां गई थीं. उनकी टीम किसी दूसरे जगह अतिक्रमण हटाने जा रही थी तो रास्ते में इस मामले की अवलोकन करने आयी थी. सीओ और अतिक्रमण हटाओ टीम को देखते ही दूसरा पक्ष भड़क उठा और उसने पहले पक्ष पर हमला कर दिया. इस हमले में रोड़ेबाजी भी की गयी जिसमें अमन कुमार और रोबिन कुमार घायल हो गये. रोड़ेबाजी का पत्थर जेसीबी के शीशे पर जा लगा, जिसके कारण जेसीबी का शीशा टूट गया. इस मामले में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी स्नेहा सत्यम ने बताया कि वह वहां अतिक्रमण हटाने नहीं गयी थीं, बल्कि आवेदन के आलोक में अवलोकन करने गयी थीं. दरअसल वह दूसरी जगह अतिक्रमण हटाने जा रही थी. उन्होंने कहा कि उनकी टीम पर कोई हमला नहीं हुआ है, बल्कि दो पक्ष आपस में उलझ गये हैं और उनके बीच रोड़ेबाजी और मारपीट हुई है. उसी रोड़ेबाजी का एक पत्थर जेसीबी के शीशे पर जा लगा जिसके कारण जेसीबी का शीशा टूट गया.
संबंधित खबर
और खबरें