कुर्था . थाना क्षेत्र में एक निजी कोचिंग संचालक पर नाबालिग युवती से दुष्कर्म का आरोप लगा था, जिसके बाद आरोपित घर से फरार हो गया था. पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी. आनन-फानन में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान कुर्था थानाध्यक्ष ने दुष्कर्म के आरोपित कोचिंग संचालक को घटना के 24 घंटे बाद ही जहानाबाद के एसएस कॉलेज के समीप से शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में कुर्था थानाध्यक्ष ने प्रेस बयान जारी कर उल्लेख किया कि 24 घंटे के अंदर अरवल पुलिस द्वारा पॉक्सो कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. अरवल महिला थाना कांड सं 15/25 के प्राथमिक अभियुक्त अमकेश कुमार, पुण्यदेव प्रसाद, ग्राम-निघवां, थाना-मानिकपुर, जिला अरवल को अरवल पुलिस की टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से ससमय विचारण सम्पन्न कराते हुए सजा दिलायी जायेगी. छापेमारी टीम में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, अरवल महिला थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रगति कुमारी, कुर्था थाना के अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, कुर्था पीएसआई स्मिता उपाध्याय, पुलिस बल राजु कुमार यादव, जितेन्द्र कुमार शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें