जहानाबाद. काको थाना क्षेत्र के हमीनगर गांव में बड़े भाई के साथ नवनिर्मित दीवार पर पानी पटाने को लेकर हुए विवाद के बाद छोटा भाई और उसकी पत्नी मारपीट में घायल हो गये. काको स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हम्मीर नगर निवासी विनोद दास ने अपने घर में दीवार का निर्माण कराया था. विनोद दास इस नवनिर्मित दीवार पर पानी पटा रहा था. पानी पटाने के दौरान कुछ अपनी बड़े भाई के घर में चला गया, जिसको लेकर दोनों के विवाद शुरू हुआ और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी.
संबंधित खबर
और खबरें