Jehanabad crime News: ट्रेन पकड़ने जा रहे दंपती को बदमाशों ने हमला कर लूटा, जान से मारने की दी धमकी

Jehanabad crime News: जहानाबाद में ट्रेन पकड़ने जा रहे दंपति पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया और फिर गहने और उनके पैसे लेकर फरार हो गया. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की है कि लूटेरों ने उन्हें भागते वक्त पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की भी धमकी दी है.

By Harshit Kumar | May 7, 2025 8:11 PM
an image

Jehanabad crime News: बिहार के जहानाबाद में दिनदहाड़े लूट की वारदात का एक मामला सामने आया है. जिले में नगर थाना क्षेत्र के कारगिल चौक के पास ससुराल जा रहे एक दंपती पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया और फिर महिला के गहने और उनके पैसे लेकर फरार हो गया. बदमाशों ने भागते समय पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की धमकी भी दी. फिलहाल पुलिस ने दंपति की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रेन पकड़ने जा रहे थे पीड़ित दंपति

घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब पीड़ित राजू कुमार अपनी पत्नी संजू कुमारी के साथ अपने ससुराल भेलावर थाना क्षेत्र के बारा टोला कोठिया से जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक से बाइक सवार बदमाश आए और फिर पीड़ित दंपति पर हमला कर उनके गहने और पैसे छीनकर फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्राट चौधरी ने विपक्ष को घेरा, पीएम और सेना को दी बधाई

इस तरह दिया गया लूट को अंजाम

पीड़ित दंपति ने बताया कि वे दोनों जहानाबाद कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे लोग कारगिल चौक पर ऑटो से उतरने के बाद पैदल स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी बाइक पर बदमाश आए और उन दोनों पर हमला कर दिया और गाली देने लगे. हमले के बाद पीड़ित दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये और अपराधी उनके गहने और पैसै लेकर भाग गये.

महिला के पहने हुए गहने को लूट लिया बदमाशों ने

बदमाशों ने महिला से सोने का मंगलसूत्र, ढोलना, जिउतिया और 7000 रुपये नकद छीन लिये. इसके अलावा पर्स में रखे आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी लूट लिये गये. पीड़ित राजू कुमार ने आरोप लगाया कि हमलावरों में उनके ससुराल पक्ष के आशिक कुमार और वकील कुमार शामिल थे, जिनसे उनका पारिवारिक विवाद चल रहा है.

बदमाशों ने दी दंपति को गोली मारने की धमकी

पीड़ित ने बताया कि लूटेरों ने उन्हें भागते वक्त पिस्तौल दिखाकर गोली मारने की भी धमकी दी है. जिसके बाद पीड़ित दंपति ने थाने में जाकर इस लूट और हत्या करने की धमकी को लेकर शिकायत की है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version