Jehanabad : शिवशक्ति महायज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

रुस्तमपुर में श्रीश्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ का भक्ति भाव से आयोजन 29 अप्रैल से 07 मई तक पूरे विधि विधान से किया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | May 5, 2025 11:08 PM
an image

हुलासगंज. रुस्तमपुर में श्रीश्री 108 श्री शिवशक्ति महायज्ञ का भक्ति भाव से आयोजन 29 अप्रैल से 07 मई तक पूरे विधि विधान से किया जा रहा है. महायज्ञ के संयोजक ज्योतिषाचार्य वेदाचार्य (गोल्ड मेडलिस्ट) वाराणसी चित्रसेन पांडेय ने बताया कि विश्व शांति और राज्य की समृद्धि की कामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. 29 अप्रैल को जलयात्रा, पंचांगपूजन, मण्डपप्रवेश, आचार्यादि वरंण वेदीपूजन के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया था. इसके बाद 30 अप्रैल को मण्डप पूजन, वेदीपूजन, अरणिमन्थन, अग्निप्राकट्य स्थापना के साथ हवनारम्भ हुआ. एक मई से मण्डप पूजन, वेदीपूजन, महारूद्र हवन एवं चण्डी हवनाहुति हुई. इसके बाद से रोजाना संध्याकाल से भागवत कथा एवं वृन्दावन की मण्डली द्वारा रासलीला का सतत आयोजन किया जा रहा है. मुख्य यजमान रामनारायण तथा संजीत पांडेय सपत्नीक ने बताया कि 7 मई को आवाहित देवताओं का उत्तर पूजन से महायज्ञ की पूर्णाहूति होगी और इसके बाद आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा. 8 मई को महाभण्डारा एवं प्रसाद वितरण कार्य संपन्न होगा. श्री शिवशक्ति महायज्ञ समिति अध्यक्ष मुनेश्वर प्रसाद और सचिव उपेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यज्ञ में काशी के वैदिकगण तथा वृन्दावन के रासलीला मण्डल तथा वृन्दावन के कथाव्यास की उपस्थिति है. रोज श्रीमद्भागवत कथा का पाठ कथाव्यास श्याम सुन्दर गोस्वामी जी महाराज वृन्दावन तथा वृन्दावन के ही रासलीला मण्डली के द्वारा रासलीला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version