Jehanabad : विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में डीएम द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों जहानाबाद, मखदुमपुर तथा घोसी में व्यापक निरीक्षण किया गया.

By MINTU KUMAR | July 2, 2025 11:09 PM
feature

जहानाबाद नगर. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में डीएम द्वारा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों जहानाबाद, मखदुमपुर तथा घोसी में व्यापक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने संबंधित बूथों पर जाकर बीएलओ द्वारा वितरित किये जा रहे गणना प्रपत्रों की समीक्षा की तथा मतदाताओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए स्वयं अपने हाथों से कई मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए. उन्होंने मतदाताओं को अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025, आवश्यक दस्तावेजों तथा फॉर्म की समय सीमा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी जाना कि बीएलओ किस पद्धति से गणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं तथा किस प्रकार आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बीएलओ से आग्रह किया कि वे निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत सभी मतदाताओं तक प्रपत्र वितरण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें एवं तत्पश्चात उसका संग्रहण एवं सत्यापन के बाद ऐप पर अपलोडिंग का कार्य भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें. निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत डीएम ने घोसी विधानसभा के अंतर्गत नौशहरा पंचायत, मखदुमपुर विधानसभा में सरेन पंचायत तथा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में पाठक टोली स्थित बूथ संख्या 245, 246 एवं 247 का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाठक टोली अवस्थित अल्पसंख्यक समुदाय क्षेत्र में भी डीएम द्वारा निरीक्षण किया गया और पाया गया कि वहां के बीएलओ अभिषेक कुमार द्वारा स्थानीय लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिसमें वह लगातार भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दिए गए सभी दिशा निर्देश, प्रपत्र भरने की जानकारी साझा कर रहे हैं और लोगों से लगातार जुड़े हुए हैं. इस अवसर पर संबंधित निर्वाचन पदाधिकारीगण, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिवगण एवं बीएलओ की उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जहानाबाद न्यूज़ (Jehanabad News) , जहानाबाद हिंदी समाचार (Jehanabad News in Hindi), ताज़ा जहानाबाद समाचार (Latest Jehanabad Samachar), जहानाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jehanabad Politics News), जहानाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Jehanabad Education News), जहानाबाद मौसम न्यूज़ (Jehanabad Weather News) और जहानाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version