जहानाबाद. बुधवार को नगर थाना की पुलिस ने शहर से सटे शाहबाजपुर के समीप से झाड़ी में छुपा कर रखा गया आठ पुड़िया स्मैक बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक शाहबाजपुर का रहने वाला धर्मेंद्र प्रसाद का पुत्र विकास कुमार बताया जाता है. थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 9 जून को नशीली पदार्थ के रेट अभियान में एक संदेश व्यक्ति से पूछताछ की गई. शक होने पर उसे नगर थाना लाया गया, जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया तो उसने बताया कि शाहबाजपुर का रहने वाला मित रंजन के लिए स्मैक बेचने का काम करते हैं, कुछ पुड़िया रखे हुए हैं, जिसे बरामद करवा सकते हैं, जिसकी सूचना पदाधिकारी को दी गई. सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में संदिग्ध व्यक्ति विकास कुमार के साथ शाहबाजपुर बाईपास मोड़ से दक्षिण झाड़ी में छोटा प्लास्टिक में छुपा कर स्मैक रखा हुआ था जिसमें कुल आठ पुड़िया थे. पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने बताया कि यह नशीली पदार्थ स्मैक है. बरामद स्मैक की मात्रा 13.60 ग्राम बताया जाता है जो करीब एक लाख रुपये से ऊपर की कीमत का बतायी जाती है. फिलहाल नशीली पदार्थ का धंधा करने में शामिल रहे मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें